Home crime 1273 पुलिस वालों ने 1309 स्थानों पर दबिश देकर 681 असामाजिक तत्वों...

1273 पुलिस वालों ने 1309 स्थानों पर दबिश देकर 681 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया

0

आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर । राजेंद्र शर्मा जाति में पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के नेतृत्व में भरतपुर रेंज के सभी जिलों में असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिए अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान 1273 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 307 टीमों ने कुल 1309 स्थानों पर दबिश देकर 681 असामाजिक तत्व एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की।

महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि रेंज के जिला भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी एवं डीग में असामाजिक तत्वोंरकी धरपकड एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए 31 अगस्त की सुबह से 1 सितम्बर की मध्य रात्रि तक एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की गई। एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही में रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्री शीटर अपराधी, आदतन अपराधी, जघन्य, सामान्य् अपराधों में वांछित चल रहे अपराधी, आर्म्स एक्ट के अभ्यस्त अपराधी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, आर्म्सं एक्ट एवं अवैध शराब के नये प्रकरण एवं स्थाई वारन्टी, भगौडा, अपराधियो की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड के लिये विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये। सभी पुलिस अधीक्षकों ने उनकी वांछित अपराधियों की सूची तथा दबिश टीमों एवं दबिश रूट मे तैयार कर 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर मध्य रात्रि तक धरपकड एवं गिरफ्तारी कार्यवाही की। इस अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इस कार्यवही के दौरान 1273पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 307 टीमों ने कुल 1309 स्थानों पर दबिश देकर 681 असामाजिक तत्व एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की।
बाइट राहुल प्रकाश आईजी भरतपुर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version