10 हजार रूपये का ईनामी बदमाश कमल मीना गिरफतार

0
- Advertisement -

गंगापुर सिटी बामनवास। (बनी सिंह मीना संवाददाता) पुलिस अधीक्षक जिला गंगापुरसिटी द्वारा चलाये गये एरीया डोमिनेशन धरपकड अभियान के तहत थाना बामनवास की कार्यवाही में 10 हजार रूपये का ईनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर कमल मीना को गिरफतार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में जिला विशेष टीम के विजय सिंह और राजेश कुमार कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कमल मीना के विरूद्ध है दो दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद् है। हिस्ट्रीशीटर कमल मीना को वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफतार किया है।हिस्टीशीटर कमल मीना से ओर भी वारदात खुलने की है संभावना है। हिस्ट्रीशीटर राजस्थान के जिला करौली, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर के विभिन्न थाना इलाकों में वारदातें की है। जिनमें टोडाभीम, मलारना डूगर ,सिकन्दरा, मोतीळूगरी, गढ़मोरा, कोलवा थाना में चोरी, लूट नकबजनी व आम्स एक्ट के की घटनाओं को अंजाम दिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here