1 सितंबर से खुलेंगी प्रदेश की स्कूलें, कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल

0
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान में करीब 5 महीने बाद शिक्षण संस्थाएं 1 सितंबर से खुलने जा रही है। शिक्षण संस्थाओं के खोलने के संदर्भ में गृह विभाग की ओर से पहले गाइडलाइन जारी की गयी । गाइडलाइन में स्कूलों में अभी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ही आने की अनुमति दी गयी । साथ ही उच्च शिक्षण संस्थाओ में भी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आगे नियमित कक्षाएं शुरू करने की अनुमति जारी की गयी । स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने अलग से एसओपी जारी कर स्कुल संचालको और संस्था प्रधानों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है।स्कुल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग ने एसओपी जारी कर स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए है। बच्चों के स्कुल आने जाने का समय अलग अलग रखा है। एक कक्ष में सीमित संख्या में ही बच्चे बैठेंगे। साथ ही पाठ्यक्रम को भी 30 फीसदी कम करने का निर्णय लिया है । इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने बताया की कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बच्चों को बचाने की भी तैयारी पूरी की जा रही है । हर महीने बच्चो की जाँच की जाएगी । साथ ही कल स्कुल खुलने के बाद कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कुल खोलने पर चर्चा की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here