जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के दौरान राजस्थान के तीन मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है। उनमें चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के नाम शामिल है । राज्यपाल ने तीनों ही मंत्रियों के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए गए है। आपको बता दे की हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, डॉ रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाकर गुजरात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा के पास राजस्थान प्रदेश का कार्यभार है। ऐसे में इन तीनों को कार्य मुक्त कर दिया गया है और तीनों के इस्तीफे स्वीकार कर ले गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए थे लेकिन राज्यपाल को तीन ही मंत्रियों के इस्तीफे सौपे है। जिससे साफ हैं कि अन्य सभी मंत्री अपने पद पर बने रहेंगे।
हरीश चौधरी रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे मंजूर, अन्य सभी मंत्री बने रहेंगे
- Advertisement -
- Advertisement -