समदड़ी ,बालोतरा। प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाताबालोतरा जिले के सिवाना थाना कस्बे के विद्यालय में बच्चों के साथ मारपीट करने के लिए एक युवक विद्यालय में घुस गया,विद्यालय में घुसते ही बच्चों के साथ मारपीट करने को लगता ही विद्यालय के अध्यापको ने उसे रोका तो युवक ने दो अध्यापकों पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार कर दिया,
चाकू के वार से दो अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अध्यापकों को सिवाना अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों अध्यापकों को जोधपुर रेफर किया गया।
चाकू से वार करने के आरोपी को सूचना मिलने पर पुलिस ने विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया । थाने में ले जाकर पूछताछ जारी हैं। यह पूरी घटना बालोतरा जिले के सिवाना कस्बे की बताई जा रही हैं। स्कूल में घुसकर सिरफिरे के द्वारा बच्चों और टीचरों पर चाकू से हमले की घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। यह पहला मामला जब स्कूल में घुसकर किसी व्यक्ति ने इस तरह से अध्यापकों को घायल किया हो।