Home crime सिरोही पुलिस ने 160 मोबाईल फोन बरामद कर ,किये सुपुर्द

सिरोही पुलिस ने 160 मोबाईल फोन बरामद कर ,किये सुपुर्द

0

गुमशुदा मोबाईलों की कीमत करीबन 40 लाख रुपए।

सिरोही। (तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता ) चोरी के मोबाईल ढूढ़ने को लेकर इन दिनों राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत सिरोही में भी एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। जिले के सभी थानाधिकारी व साइबर सैल सिरोही द्वारा खोए हुए मोबाइलों में नई सिम के संपर्क में आने की जानकारी CEIR पोर्टल पर प्राप्त हुई… उस जानकारी के आधार पर एवं ऑफलाईन दर्ज शिकायतों के संबंध में साइबर सैल सिरोही एवं थानों की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास से खोए हुए 160 मोबाईलों की तलाश की…जो पुनः परिवादियों को लौटाये गये है। बताया जा रहा कि खोये हुए मोबाईलो की बाजार कीमत लगभग 40 लाख रूपये है।.फिलहाल पुलिस द्वारा यह मोबाईल उनके परिवादियों को सौंपे जा रहें है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version