श्रीमाधोपुर, सीकर। अग्रवाल समाज समिति, अग्रवाल नवयुवक मंडल और अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सीकर बाजार स्थित अग्रवाल समाज भवन से महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सीकर बाजार से शुरू होकर शहर के गौशाला बाजार,खंडेला बाजार, सुरानी बाजार होते हुए गुजरी
शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के लोग बैंड की मधुर धुनों पर नाचते गाते नजर आए, वहीं महिलाएं भी मंगल गीत गाती हुई शोभायात्रा में चल रही थी ।शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए शोभायात्रा वापस अग्रवाल समाज भवन पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा पर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों व संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई।
शोभायात्रा के बाद अग्रवाल समाज के नए भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान,विशेष जन सम्मान तथा पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
श्रीमाधोपुर शहर में अग्रसेन जयंती को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- Advertisement -
- Advertisement -