परिजनों से रहना चाहती है अलग..पुलिस की समझाइश पर 40 मिनट बाद उतरी..
भरतपुर – मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित सीएमएचओ कार्यालय के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। जब लोगो ने युवती को टंकी पर चढ़ा देखा तो लोगो ने उसे उतरने के लिये कहा लेकिन युवती टंकी से नही उतरी।.इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के साथ एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची। .पुलिस के द्वारा युवती को उतरने के लिये कहा लेकिन वह नीचे नही उतरी और कूदने की धमकी दे रही थी । साथ ही वह बार बार कूदने का प्रयास कर रही थी।एक व्यक्ति के सहयोग से युवती के पास मोबाइल पहुंचाया गया और जब पुलिस कर्मियों ने युवती से बात की और कारण के बारे में जानकारी ली।.युवती ने बताया कि उसके परिजन पढ़ाई और बीमारी का खर्चा नहीं देते इस कारण वह परेशान है। उसके परिजन उस पर शादी का दबाव बनाते है ।लेकिन जब उम्र थी तब परिजनों ने शादी नही कीं,परिजनों से अलग रहना चाहती हूं यही वजह है कि में पानी की टंकी पर चढ़ी हु।
शादी की उम्र में नहीं की शादी अब दबाव बर्दाश्त नहीं
युवती ने बताया उसका नाम मनि है उसके पिता रणवीर है जो फौज में नौकरी करते है.वह थाना लखनपुर क्षेत्र के गांव पहरसर गादौली की निवासी है । हाल में सेवर थाना क्षेत्र स्थित गांधीनगर कॉलोनी में रहती है। .उसने एमए, बी एड कर रखी है.अब उसके परिजन प्रतियोगी परीक्षाओं और बीमारी के ईलाज के लिए खर्चा नहीं देते है । जब मेरी शादी की उम्र थी तब घर वालो ने नही की अब मेरी उम्र 35 साल है और परिजन शादी के लिए दबाव बना रहे हैं।लेकिन में अब शादी नही करना चाहती। परिजनों से परेशान हु और में परिजनों से अलग रहना चाहती हूं। लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं होने कर शुक्रवार शाम को पानी की टंकी पर चढ़ी थी।
एएसआई मुकेश कुमार कहना है
एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि सीएमएचओ ऑफिस के पास एक युवती की पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके कर पहुंची और युवती से समझाइश कर करीब 40 मिनट बाद नीचे उतरी।युवती को मथुरा गेट थाने पर लेकर आए है और परिजनों को सूचना दी है.परिजनों से समझाइश की जाएगी।