- Advertisement -
कोटपूतली – महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता
निकटवर्ती ग्राम सांगटेड़ा में शहीद सुरेश चंद जाट के स्मारक पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद की वीरांगना राजबाला देवी ने पौधारोपण कर वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद को नमन किया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने शहीदों के योगदान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद स्मारक हमारे देश की धरोहर हैं और इनके संरक्षण की आवश्यकता है। वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश देते हुए राजबाला देवी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे भी शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम में करण सिंह, पूरणमल भगत, सोनू चौधरी,शुभम, धर्मपाल जाट, गीता देवी,सरोज सैन,संदीप चतुर्वेदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- Advertisement -