
कनिष्ठ अभियंता सहित कई कर्मचारियों के साथ की मारपीट
विद्युत कार्यालय में कुर्सियां उठाकर तोड़फोड़ कर, कनिष्ठ अभियंता को जान से मारने की दी धमकी

अलवर,कठूमर । (इकलेश शर्मा सीनियर रिपोर्टर) विद्युत कार्यालय कठूमर पर हुई मारपीट घटना को लेकर रघु शर्मा कनिष्ठ अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम ने बताया कि शाम को सहायक अभियंता कार्यालय के कमरा न 1 में सहायक अभियंता के पास बैठा हुआ था । साथ में शेर सिंह चौधरी निवासी रेटा बैठा था। भरीतल गाँव के करीब दो दर्जन व्यक्ति ट्रेक्टर में बैठ के आये जिसका न RJ 27 RA 2315 था । साथ में 5-6 महिलाएं भी थी उक्त व्यक्तियों ने कार्यालय में आते ही बिना किसी से कुछ पूछे सीधे ही मुझपे हमला कर दिया। इनके हाथो में लाठियां थी और डंडे थे। धक्का मुक्की करने लगे, तथा कार्यालय में उपस्थित कुर्सी उठाकर मारी। कार्यालय में स्थित स्टाफ द्वारा बीच बचाव किया गया। मौके पर सहायक अभियंता कृष्ण गोपाल आदि कर्मचारी मौजूद थे।

इन सभी के द्वारा कार्यालय में घुस कर अभद्रता की गयी। तथा गाली गलौच मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गयी साथ ही राज कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी।
मारपीट व तोड़फोड़ के बाद में जानकारी के दौरान पाया गया कि भरीतल में 25 के वी ए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर दिनांक 05-जुलाई को जल गया था ।जिसकी फेलियर रिपोर्ट भी उसी दिनांक को बना दी गयी। लेकिन सहायक भण्डार नियंत्रक अलवर से ट्रांसफार्मर न मिलने के कारण कठूमर भण्डार शाखा में उपलब्ध नहीं था। इस कारण ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया इससे नाराज ग्रामीणों ने आज विद्युत कार्यालय में हंगामा किया और मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की।