जैसलमेर महेंद्र सिंह संवादाता ग्राम पंचायत रासला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ पहुंचा नया रासला विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासला के प्रधानाचार्य अमृतलाल देवपाल प्रकृति प्रेमी व रासला विद्यालय को हरा भरा बनाने वाले व परिश्रमी अध्यापक गोपाल राम शारीरिक शिक्षक शैलेंद्र परिहार लैब असिस्टेंट सादुल राम नया रासला पहुंच राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनानियों की ढाणी नया रासला, सवाई राम चौहान की वाटिका व खेतेश चौहान नया रासला की वाटिका में पीपल खेजड़ी बरगद गुलमोहर कनेर शीशम विभिन्न प्रजातियों के पौधो का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया व नया रासला मे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर नया रासला को हरा भरा बनाने की बात कही खेतेश चौहान ने बताया की मेरी वाटिका में लगाए गए फलदार पौधो को आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।ओर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है की इस मौके पर रासला विद्यालय स्टाफ नया रासला पहुंच का मेरी वाटिका में पौधारोपण किया। इसलिए मैं विद्यालय स्टाफ का तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। इस समय नया रासला विद्यालय के स्टाफ किशनाराम भगवानाराम सवाई राम केसाराम कोशलाराम माधू राम कानाराम खेतेश चौहान चंदा राम आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे ओर पौधारोपण में सहयोग प्रदान करवाया।