Home rajasthan “औरत है तो भारत है” महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

“औरत है तो भारत है” महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

0

फुलेरा (हेमन्त शर्मा) . :-समीपवर्ती ग्राम भासिंहपुरा व सांभर इलाके के कोरसिना मे ग्राम चेतना केंद्र व रॉयल राजस्थान फाउण्डेशन व बिंदी इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को लेकर “औरत है तो भारत है” शीर्षक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को पौधरोपण,वर्मी कंपोस्ट व सोलर एनर्जी की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो बलराज सिंह ने कहा की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी है जागरूकता प्रत्येक महिला तक पहुंचे। इस दौरान  महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये कार्यक्रम आयोजित हुए,।


इस दौरान करीब 100 घरों का सौर विद्युतीकरण कर 27 हजार  पौधों का किया वितरण गया। वही ग्राम चेतना केंद्र द्वारा सांभर क्षेत्र के गांवों में परियोजना के माध्यम से 70 हजार पौधों के वितरित का लक्ष्य रखा है, साथ ही तीन सौ से अधिक वर्षा जल संग्रहण के लिए टांको के निर्माण सहित 900 महिलाओं को जैव विविधता वाले वनो के संवर्धन को लेकर कार्य कर रही है। वही बिंदी इंटरनेशनल के माध्यम से कोरसीना गांव में अंधेरे में जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों को सौलर पैनल बिजली मुहैया करवाई गई है।

इस दौरान एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह,सांभर पं. स. प्रधान सहदेव गुर्जर, जोबनेर  एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, ग्राम चेतना केंद्र के सचिव ओमप्रकाश शर्मा, अमित शर्मा, ईएमपी बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन के राजस्थान प्रमुख मुकेश चौधरी, राजस्थान फाउण्डेशन के निदेशक  दिलीप पांडे, प्राची खथूरिया, दीक्षा सेमरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राम चेतना केंद्र खेडी मिल्क के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने राजस्थान राल्यस फांउडेशन के सदस्यों व टीम का आभार जताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version