Home latest रामदेवरा बैरवा समाज की धर्मशाला के सभी कमरों में ...

रामदेवरा बैरवा समाज की धर्मशाला के सभी कमरों में लगाएंगे संतो की तस्वीरें

0

रामदेवरा । बैरवा युवा विचार मंच झालाना ग्राम मालवीय नगर जयपुर के अध्यक्ष नरसी कुमार बैरवा, आर. एन. कुवाल, शंकर लोदिया, ओम प्रकाश वीडियो ग्राफर, रामप्रसाद नागरवाल और महेश मुराडिया जयपुर से बाबा रामदेवरा रूणिचा जैसलमेर में प्रांतीय बैरवा धर्मशाला रामदेवरा में आकर बैरवा धर्मशाला की व्यवस्था की जानकारी ली । जिसमें बैरवा धर्मशाला के अध्यक्ष नाथूराम बैरवा ने बताया की ,मनोज जी बैरवा(पार्षद) पुत्र गणपत लाल बैरवा , छीतरमल बैरवा, कन्हैया लाल बैरवा ,रामफूल बैरवा आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। मनोज बैरवा ने
प्रान्तीय बैरवा धर्मशाला रामदेवरा के कमरा नम्बर 14 के लिये 2,51000 रुपये की राशि धर्मशाला में देकर समाज का गौरव बढ़ाया है। साथ ही बैरवा युवा विचार मंच के नरसी कुमार बैरवा समाज सेवी मालवीय नगर जयपुर ने बैरवा ने भी धर्मशाला के 60 कमरो में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, बैरवा समाज के मसीहा संत शिरोमणि बालीनाथ जी महाराज एवम लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की प्रतिमा प्रत्येक कमरों में लगाने की घोषणा की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version