Home rajasthan राधा अष्टमी श्रद्दा से मनाई गई

राधा अष्टमी श्रद्दा से मनाई गई

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। गुलाबी नगर में आज राधा अष्टमी मनाई गई। राधा अष्टमी पर लोगों ने वर्त किया मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। बताया जाता है की जो लोग जन्माष्टमी पर वर्त करते हैं उनके लिए राधा अष्टमी का वर्त करना जरुरी होता है। इसलिए सवेरे से ही हिंदु धर्मावलंबियों ने वर्त किए। पूजा- पाठ किए। लोकोक्तियों के अनुसार आज के दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। वे धरती पर अवतरित हुई थी। इसलिए इसे राधा अष्टमी के तौर पर मनाया जाता है।

सांगानेर में छिपा समाज के मंदिर में मनाई गई राधा अष्टमी

सांगानेर स्थित छिपा समाज के मंदिर में राधा अष्टमी विशेष तौर से मनाई गई। मंदिर में 24 घंटे तक रामधुनी चली। सुबह ठाकुर जी का सिंगार हुआ और रुद्राभिषेक हुआ। पंडितों ने पूजा- अर्चना की। मंदिर से विशाल और भव्य शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में करीब साठ से ज्यादा चल- सजीव और इलेक्ट्रोनिक झांकियां लोगों के आकर्षण और श्रद्दा का केंद्र रही। करीब डेढ़ किलो मीटर लंबी शोभायात्रा के दौरान पुलिस की खासी व्यवस्था रही। । सभी लोग अपनी – अपनी हाजिरी लगाकर गए। शोभा यात्रा सांगानेर के बाजार से होकर निकल रही है जिसका लोग स्वागत कर रहे है।

राधा वल्लभ जी के मंदिर में भी हुई विशेष पुजा अर्चना

राधावल्लभ संप्रदाय में श्री हित हरिवंश वृंदावन वाले महाराज जी के द्वारा यह कार्यक्रम सांगानेर के लोगों के द्वारा सजाया गया। इसमें मुख्य अतिथि वृंदावन धाम वाले छोटी सरकार वृंदावन धाम रहे। सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा , राज्घय सभा सांसद घनश्याम तिवारी ,, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा , कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोग आते रहे जाते रहे। शोभायात्रा देर रात निकाली जाएगी।

जोशी जी के मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

यह सांगानेर में जोशी जी का मंदिर है जोशी जी के मंदिर में सुबह का रुद्राभिषेक होने के बाद में दिनचर्या शुरु हुई। ठाकुर जी की झांकी सजाई गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version