सीकर। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के फरार पांचो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मनीष सारण उर्फ बिछिया विक्रम नवीन जतिन उर्फ जॉनी हिमांशु समेत पांचों बदमाशों को पुलिस ने हरियाणा के डाबला बॉर्डर के पास से राउंडअप कर गिरफ्तार किया। पांचों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर बताए जाते हैं। बताया जा रहा कि पुलिस की मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों के गोली लगने से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।
मनीष चारण उर्फ बिछिया लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है
हरियाणा के भिवानी में नवीन बॉक्सर हत्याकांड में शामिल रहा है। सभी लॉरेंस गैंग के बड़े गुरु जी माने जाते हैं। बदमाश लॉरेंस ग्रुप के लिए शार्प शूटर के तौर पर काम करते हैं रंगदारी नहीं देने पर सामने वाले का काम तमाम कर देते हैं अपराध की दुनिया में अपना बड़ा नेटवर्क चलाते हैं पुलिस तमाम नेटवर्क को खंगालने की कोशिश करेगी ।कल रात से चल रहा था हरियाणा बॉर्डर भिवानी डाबला खेतड़ी नीमकाथाना में सर्च ऑपरेशन ।जयपुर कमिश्नर की टीम भी सर्च ऑपरेशन में शामिल थी। राजस्थान पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या के पांचो आरोपियों के गिरफ्तार होने पर ट्वीट कर पुलिस टीम को बधाई दी है साथ ही इस मामले की जल्दी ट्रायल कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।