रक्तदान शिविर करेगा पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त

0
60
- Advertisement -


15 जुलाई को कुचामन सिटी में होगा विशाल रक्तदान शिविर

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर

कुचामनसिटी। ( विमल पारीक सीनियर रिपोर्टर ) भारत विकास परिषद के तत्वाधान में डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी में 15 जुलाई को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के ब्लैडबेंक की 20 टीम रक्त संग्रह करेगी। इस रक्तदान शिविर के 6 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रक्तदान शिविर का आज डूंगरी वाले मंदिर में विधिवत पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगो को कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय के पी एम ओ विजय कुमार गुप्ता ने रक्तदान करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। इस रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के कुचामन शाखा अध्यक्ष डा .गोविंदराम चौधरी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर अब तक का सबसे बड़ा शिविर होगा । उन्होंने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य जयपुर, अजमेर, सीकर, डीडवाना, कुचामन व अन्य आसपास के क्षेत्र की 20 से अधिक टीमों द्वारा किया जाएगा। शिविर में 5000 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर का समय प्रातः 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक रहेगा। राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ वी के गुप्ता ने मानव शरीर में रक्तदान की आवश्यकता एवं उससे होने वाले फायदों से सभी को अवगत करवाया एवं साथ ही रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने एवं करवाने के लिए सभी को प्रेरित किया।

ये रहे उपस्थित-

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रहलाद बाजिया, डॉ ओपी बिशु, डॉ हरीश कुमार ढाका, डॉ रामनिवास बिजारणिया, डॉ बलवीर सिंह ढाका, डॉ जेपी ढाका, डॉ हरेन्द्र नेत्रा, डॉ हेमाराम बुरड़क, नंदकिशोर ढाका, भूराराम शेषमा, सुभाष पहाड़िया, अजीत जैन, मोहनप्रकाश मालपानी, दिनेश मावलिया के साथ ही परिषद् से मोहित सेठी, शरद सोमानी, जयप्रकाश शर्मा, सुशील काबरा, शैलेश मोर, मनीष बंसल, बजरंग कांटिया व पत्रकार बंधु एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here