
लक्ष्मणगढ़ सीकर पूनम विशाल सीनियर रिपोर्टर क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय में एसडीएम मोहरसिंह मीणा ने ताजियादारो की बैठक ली ओर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

कल मोहर्रम पर ताजिये का जुलूस निकाला जाएंगा। लक्ष्मणगढ़ शहर में अलग-अलग स्थानों से करीब 8 ताजिये निकाले जाएंगे। बैठक के दौरान लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपधीक्षक दिलीप कुमार मीणा, तहसीलदार फारूक अली खां,पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा, वन क्षेत्र अधिकारी इंदिरा मिरोठा व ताजियदार मौजूद थे। एसडीएम मोहरसिंह मीणा ने ताजिये के जुलूस को शांतिपुर्ण व निर्धारित मार्ग, समय पर निकाली की अपील की साथ ही जुलूस के दौरान ताजियेदारों के 10-10 व्यक्तियों की टीम बनाकर सहयोग की बात कही साथ ही इलाके के बाहर से आने वाले को रोकने की बात कहीं वही पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने बैठक में मौजूद सभी ताजियादारों को जुलूस के दौरान पुलिस का सहयोग करने के साथ ही नगर में आपसी भाईचारा कायम रखने की बात कहीं।