Home rajasthan मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी 7 गारंटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी 7 गारंटी

0

सरकार खरीदेगी ₹2 गोबर, महिला मुखिया को 10000 सालाना डेढ़ करोड़ परिवारों को ₹500 मिलेगा गैस सिलेंडर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और टीचर्स की होगी भर्ती सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते ही स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ऑफिस गारंटी

जयपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने आज प्रदेश की जनता को पांच नई गारंटी की है तो गारंटी महिला मुखिया को ₹10000 सालाना और डेड करोड़ परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा वह दो दिन पहले ही कर चुके हैं अब जरूरत की 7 गारंटी है जो उन्होंने आज जारी की है और उनका दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने पर यह लागू कर दी जाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के वार रूम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बोले हम जो 7 गारंटी दे रहे हैं वो फाइनेंस डिपार्टमेंट , वित्त विभाग से आर्थिक सलाहकारों और अर्थशास्त्रियों से चर्चा कर 7 गारंटियां प्रदेश वासियों को दी है। इससे प्रदेश कोई  दिवालिया नहीं होगा।  
विजय लक्ष्मी योजना में 10 हजार रुपए सालाना घर की मुखिया महिला को और
एक करोड़ पांच लाख परिवारों को गैस सिलेंडेर 500 रुपये में मिलेगा…
तीसरी गारंटी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गौधन गारंटी पशु पालकों के लिए आवारा पशु घुमते हैं….. गौबर  बिकेगा  सरकार खुद गौबर खरीदेगा… गौबर खरीदेगी सरकार दो रुपये किलो,
पशु पालकों  को  इसका लाभ मिलेगा…. चौथी गारंटी शिक्षा और युवाओं से जुड़ी हुई है… 50 हजार अंग्रेजी स्कूलों के टीचरों की भर्ती की जाएगी. और अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे….  500 बच्चों को विदेश भेजने की योजना की भी लोग तारीफ कर रहे हैं…. हिंदी मीडियम स्कूलों के बाद मेघा जॅाब फेयर लगाएं हैं… कॅालेज स्तर पर भी अंग्रेजी माध्यम के कॅालेज खोले जाएंगे…. सरकारी कॅालेज में एडमिशन लेने वाले बच्चों को लेबटॅाप या टेबलेट दिया जायेगा……आईटी में  छठी गारंटी सरकारी कर्मचारियों को अभी तक कई छूटपूट समस्याएं बाकी है.. धीरे- धीरे वक्त लगता है… ओपीएस के बाद कर्मचारी खुश है… संविदाकर्मियों को नियमित करने के क्षेत्र में भी काम चल रहा है… 9.18,27  प्रमोशन , मंहगाई, साल में दो बार डीपीसी करने सहित अन्य लाभ मिलेगा…. डीए के दिल्ली के फैसले के साथ ही हमने प्रक्रिया कर ली.. आठ लाख कर्मचारी, 4.40 लाख पेंशनर्स को मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी….. लेकिन आचार संहिता के चलते घोषणा नहीं कर सकते … अब बॅाल इलेक्शन कमिश्नर के हाथ में है… मंहगाई भत्ता मिले… ये रेगुलर प्रोसेस है… दीवाली बोनस भी दिया जाता है… दोनों प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए हैं…  1400 कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दे चुके हैं…. किसी भी बीजेपी शासित प्रदेश में ओपीएस लागू नहीं किया गया है.. जबकि कांग्रेस शासित हिमाचल, कर्नाटक में ओपीएस लागू कर दिया गया है। पंजाब और दिल्ली में भी लागू कर दिया गया… राजस्थान में बीजेपी आ गई तो ओपीएस बंद कर देगी…. सरकार बनाएंगे.. ओपीएस के लिए कानून बनाएंगे. इसे गारंटी के रुप में अपनाएंगे जिसे कोई भी सरकार बंद नहीं कर सके…. आरजीएचएस में सारा इलाज फ्री होता है… मेरे स्टंट लगा मेरा एक पैसा भी नहीं लगा…. चिरंजीवी योजना से ज्यादा सुविधा आरजीएचएस में हैं… चिरंजीव आपदा गारंटी  के नाम से इस तरह के प्राकृतिक आपदा का शिकार होने पर 15 लाख रुपये तक का बीमा लाभ देंगे।

मैं मुख्यमंत्री हुं मैं सीबीआई के डायरेक्टर से समय मांग रहा हूं मुझे नहीं मिला… क्राइम किया उन्हें सजा दो लेकिन आप विपक्षी पार्टी के नेताओँ के जाते हो… जो नेता बीजेपी में चला जाता है वो वाशिंग मशीन में धूल जाता है…. प्रधानमंत्री खुद गारंटी लेने गए मोदी जी हमारी गारंटी से घबरा गए हैं.. जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ गया है। भरोसे का नाम ही कांग्रेस है।.. उनकी गारंटी लोकपाल का गठन, 2करोड़ युवाओं को रोजगार, कालाधन, कोलगेट का खुलासा इनमें से किसी पर काम किया है.. नौ साल में कभी सुना आपने ?…  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version