महाविघालय द्वारा विद्यार्थीयो को 661 पौधे वितरित किये

0
33
- Advertisement -

एक पेड़ देश के नाम अभियान का शुभारंभ

सीकर पलसाना – (लोकेश कुमावत रिपोर्टर) कस्बे में स्थित भरतराज पी. जी. कॉलेज में शुक्रवार को पौधारोपण अभियान “एक पेड़ देश के नाम” के तहत महाविद्यालय में पौधारोपण किया व महाविधालय के विद्यार्थीयो को एक-पेड़ महाविद्यालय की तरफ से दिये गये। क्रार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा. ताराचंद, निदेशक सुभाष सिंह बिजारनियां ने किया। बिजारणिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है हम सबको मिलकर एक-एक पौधा लगाना है। प्राचार्य डॉ. ताराचन्द ने कहा कि पेड़ जीवन का मूल आधार है इसलिए प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को पौधा लगाकर उसका संरक्षण कर पालने का भी संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर शिक्षक टीम व अभिभावक एवं सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here