मकराना में डिस्कॉम ने मनमाने बिजली के बिल भेजे, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
56
- Advertisement -


विधायक जाकिर हुसैन गैसावत उपभोक्ताओं के साथ पहुंचे डिस्कॉम
अधिकारियों पर विधायक ने बदले की भावना का लगाया आरोप

मकराना। ( अब्दुल सलाम सीनियर रिपोर्टर) मकराना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के डिस्कॉम उपभोक्ता इन दोनों बिजली विभाग द्वारा थमाए जा रहे बिजली के बिलों से काफी परेशान है। जो लगातार विधायक सहित अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग कर रहे है। जिसको लेकर मंगलवार को विधायक जाकिर हुसैन गैसावत डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के साथ कार्यालय पहुंचे हैं।

इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि वे गत दिनों चुनाव प्रचार के लिए रुड़की गए हुए थे। जहां लगातार उनको स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं के फोन आ रहे थे। जिस पर वे मंगलवार को सुबह जब मकराना पहुंचे, तो उनके निवास स्थान पर भी विद्युत विभाग के कहीं उपभोक्ता मौजूद थे। अधिकांश उपभोक्ताओं ने उन्हें बताया कि डिस्कॉम द्वारा मनमानी रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं के बिल काफी बड़ी राशि के मिल रहे हैं। जब यह बिल लेकर उपभोक्ता विद्युत विभाग पहुंचते हैं, तो यहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

इसके बाद उपभोक्ता विधायक के साथ डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। जहां पर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने डिस्कॉम के अधिषाशी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर वार्ता की और उन्हें डिस्कॉम का रवैया बदलने की बात कही। यदि डिस्कॉम अपना रवैया नहीं बदलता है, तो विधायक द्वारा बड़े धरने की चेतावनी भी दी गई है। विधायक ने यह भी बताया कि डिस्कॉम के अधिकारी बदले की भावना से काम कर रहे हैं, क्योंकि गत दिनों बिजली समस्या के दौरान इन्हें कहीं जगह ट्रांसफार्मर बदलने पड़े थे, जिससे अधिकारी अब उपभोक्ताओं से बदला निकाल रहे हैं। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा विधानसभा में भी सवाल उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि डिस्कॉम के अधिकारी मनमानी तरीके से अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं, जिस शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के नगरिकों को परेशानी हो रही है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि शीघ्र ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। विधायक के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद असलम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, कांग्रेस सेवा दल के अनवर अली गहलोत सहित डिस्कॉम के उपभोक्ताओं व अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here