कोटपूतली । महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खेड़ा निहालपुरा में भामाशाह सुनील कुमार वर्मा एवं उनकी माता संतोष देवी के द्वारा 10 प्लास्टिक की कुर्सियां स्कूल स्टाफ एवं आगंतुकों के लिए भेंट की गई। इसी क्रम में भामाशाह सत्यवीर वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा के द्वारा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ के लिए पानी की व्यवस्था हेतु 500 लीटर पानी की टंकी स्टैंड सहित भेंट कर सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी शर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने दोनों भामाशाह एंव उनके परिवार का स्वागत किया और स्कूल में कुर्सियां एवं पानी की टंकी का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। भामाशाहों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के विकास के लिए इस तरह भामाशाहों का आगे आकर सहयोग करना आवश्यक है। भामाशाहों के सहयोग से स्कूल का विकास एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर भामाशाह के परिजन रविंद्र कुमार, देशराज वर्मा, रामकरण वर्मा, दयाराम वर्मा सहित विकास, किशनलाल, पूनम, मनीषा, विजयलक्ष्मी, आरती आदि उपस्थित रहे ।