दौसा। अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला दौसा के तत्वाधान में बैरवा समाज के IAS /RAS में चयनित होने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह “होटल रावत पैलेस”दौसा में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्माननीय हरि नारायण बैरवा थे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा ने की। प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ,बांदीकुई नगर पालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल महुवा , रहे। इस अवसर पर दौसा जिले से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर डॉक्टर घनश्याम बैरवा , राजस्थान प्रशासनिक सेवा मैं चयन होने पर राजेश कुमार बैरवा (जौध्या ,सिकराय),सतीश कुमार बैरवा (नॉगवास,बॉदीकुई) एवं महेंद्र कुमार बैरवा (गुर्जर सीमा) का महासभा की तरफ से साफा व माला पहनाकर व मूमेन्टो देकर सम्मान किया गया।
उपस्थित सभी चयनितो ने सम्मान समारोह मे अखिल भारतीय बैरवा महासभा का धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा कहा कि हम समाज के ऋणी हैं,समाज के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे, समाज को आगे बढ़ाना,उत्थान करना एवं समाज के लोगों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया ।
आईएएस अधिकारी डॉ घनश्याम बैरवा ने अखिल भारतीय बैरवा महासभा को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हर समय समाज के कार्य के लिए तत्पर हूँ और रहूंगा, अपनी पूरी क्षमता से मैं समाज के उत्थान के लिए कार्य करता रहूंगा, मैं समाज का ऋणी हूं क्योंकि समाज की बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं ।
समारोह के मुख्य अतिथि सम्मानीय हरि नारायण बैरवा ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही बैरवा महासभा के चुनाव विधिवत रूप से कराएंगे।
प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों/ सदस्यों को राजस्थान प्रदेश में 2021मे चयनित हुए 13( RAS) अधिकारियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। नगर पालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा एंव प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल महुआ ने भी सभी को अपनी ओर से बधाई दी ।जिला अध्यक्ष बाबूलाल टोरडा ने स्वागत भाषण दिया व मंच का संचालन जिला महामंत्री धन्नालाल बैरवा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी बी डी बैरवा , सुल्तान बैरवा , कैलाश बैरवा , मास्टर गिरधारी लाल बैरवा , एडवोकेट जगजीवन राम बैरवा , एंव दौसा जिले की सभी तहसील अध्यक्ष व महामंत्रियो व पदाधिकारियो ने भाग लिया।
बैरवा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया
- Advertisement -
- Advertisement -