- Advertisement -
बुटाटी। संत श्री चतुरदास जी महाराज मंदिर विकास समिति बुटाटी धाम जिला नागौर के अध्यक्ष पद पर संपन्न हुए ।चुनाव में सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह बुटाटी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। देवेंद्र सिंह बुटाटी के सेवा भाव और सरकार में है अप्रोच और सद्भाव व्यवहार के चलते मंदिर विकास समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने इस पर निर्णय किया , कि देवेंद्र सिंह बुटाटी को एक बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी दी जानी चाहिए । इस पर सभी ने देवेंद्र सिंह बुटाटी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बुटाटी धाम मंदिर विकास समिति का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया है । मंदिर समिति से जुड़े सभी लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। बुटाटी ने कहा कि वे मंदिर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर मंदिर का विकास करेंगे।
- Advertisement -