लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
चाकसू। ( सत्यनारायण चांदा) चाकसू थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है । सरपंच प्रतिनिधि अमित जैन के नेतृत्व में चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग को लेकर और थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा । अमित जैन और ग्रामीणों ने बताया कि निमोडिया इलाके में लगातार के लिए घटनाएं बढ़ रही है । लेकिन पुलिस को पकड़ने में नाकाम हो रही है ,जिससे वह मैं आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने थानाधिकारी से बढ़ती चोरियों के विरोध में और चोरी के माल को बरामद करने की अपील की।