सीकर। योगेश ऋषिका संवाददाता सीकर के उद्योग नगर इलाके में जीवन नगर स्थित बंद मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। आज पीड़ित परिवार रावणा राजपूत सभा समिति के बैनर तले जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव से मिलने के लिए पहुंचा। जिन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है। पीड़ित परिवार की महिला राजू कंवर ने बताया कि 19 जुलाई को दोपहर के समय उनका मकान 3 घंटे के लिए बंद था। पीछे से चोर मकान में घुसे और करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। परिवार के लोग जब वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। घटना का आज तक खुलासा नहीं हो पाया। ऐसे में मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी किया गया सामान बरामद करवा। अन्यथा मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ेगा।
बाइट राजेंद्र सिंह