सांभर लेक पुलिस ने नशे की हालत में कावड़ीयो के साथ रात्रि में की मारपीट
फुलेरा । (हेमंत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता )खबर जयपुर के फुलेरा से है जहाँ निकटवर्ती सांभर लेक के आस्था धाम देवयानी सरोवर से जल लेकर अपने इष्ट भोलेनाथ के जल अर्पण करने के लिए सावरदा के लिए कावड़ लेकर आ रहे कावडियो के साथ मारपीट की।
सांभर पुलिस ने कावड़ यात्रा को रोककर पहले तो डीजे को जप्त किया,जिससे कावड़ियो में आक्रोश फेल गया,जिसको लेकर अन्य कावड़ियों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए। नशे की हालत मे पुलिसकर्मियों के द्वारा कावड़ियों के साथ मारपीट करने को लेकर 1 घंटा सांभरलेक थाने में कावड़ियों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । वहीं जानकारी में आया कि करीब 1 घंटे बाद भी मामला शांत नही होने पर कावड़ियों ने मांग रखी कि डीजे को छोड़कर कावड़ियों से मारपीट करने वाला कांस्टेबल माफी मांगे।आखिर कांस्टेबल को कावड़ियों से माफी मांगनी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ । लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैली की सांभर पुलिस द्वारा बाहर से आए कांवड़ियों के साथ मारपीट की गई तो क्षेत्र के सनातनियों में आक्रोश भी देखा गया ।