प्रशासनिकअधिकारियों ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों को दिए नोटिस

0
- Advertisement -

भरतपुर। राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों मंे समय की पाबन्दी सुनिश्चित करने के लिये जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशन में सोमवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भरतपुर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीणा द्वारा जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कार्यालय, जिला रसद अधिकारी कार्यालय एवं जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका की जांच की गई जिसमें 8 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
सहायक निदेशक लोकसेवाऐं भारती भारद्वाज द्वारा तहसील कार्यालय भरतपुर में किये गये औचक निरीक्षण में 11 एवं जिला परिषद पंचायतीराज प्रकोष्ठ कार्यालय में 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
जिला कलक्टर द्वारा अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारी एवं कार्मिकों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here