भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता )राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न विभागों द्वारा भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को यूआईटी द्वारा गौरव बेटी पार्क में पौधारोपण कर सघन हरितमा पट्टी विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया।
जिला कलक्टर ने साईकस का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की तथा सम्पूर्ण पार्क में ऑक्सीजन देने वाले एवं छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का आहृवान किया। उन्होंने सम्पूर्ण पार्क का भ्रमण कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जाने एवं भ्रमण पथ के दोनों ओर विभिन्न पुष्प प्रजातियों के पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में अलग-अलग ब्लॉकवार पौधे चिन्हित कर फलदार, छायादार एवं पुष्प प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले नागरिकों को भी पौधारोपण अभियान में सक्रियता से भागीदारी के लिए प्रेरित करें जिससे आमजन बेटियों के नाम पर भी पौधे लगा सकें।
नगर विकास न्यास के सचिव ऋषभ मण्डल ने बताया कि गौरव बेटी पार्क में बड़ी संख्या में छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अच्छी गुणवत्ता के बड़े पौधे मंगाये गये हैं जो शीघ्र बडे होंगे। उन्होंने पार्क के विभिन्न ब्लॉक में जनसुविधाओं के विकास एवं पौधारोपण प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
पौधारोपण में प्रत्येक नागरिक निभाये अपनी सहभागिता- जिला कलक्टर
- Advertisement -
- Advertisement -