पुष्कर विधानसभा को मिले 449 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

0
- Advertisement -

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत निरंतर अपने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को नित नई सौगातें दे रहे हैं।

अजमेर। नितिन मेहरा सीनियर वर्स्ट रिपोर्टर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों आखरी, खाजपुरा (पालरा), तबीजी, दौराई, मायापुर, बांसेली और करडाला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उंटडा के भवन निर्माण के लिए राशि रुपए 459 लाख की वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण होने से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्तर पर क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो पाएगी। जल संसाधन मंत्री रावत के अपने गत दो कार्यकालों से ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रो की सुढृढता एवं क्षेत्रवासियों को ग्राम स्तर पर प्राथमिक एवं तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध होने से ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है। जल संसाधन मंत्री रावत द्वारा अपने कार्यकालों में क्षेत्र वासियों को ग्राम स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और चिकित्सा संस्थाओं को सुदृढ़ एवं संसाधनों युक्त बनाने हेतु विधायक निधि की राशि 801.09 लाख से कार्य स्वीकृत कर ग्रामस्तर तक चिकित्सा व्यवस्था बनाई सुढृढ़।

चिकित्सा विभाग से राशि 208.21 करोड़ से क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का स्वीकृत करवाया विकास व विस्तार
कायड नवीन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण
जनाना अस्पताल में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण
राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर में कम्प्रेन्सिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेन्टर (सीएलएमसी) का निर्माण
राजकीय जनाना चिकित्सालय में डी.-ऐडिक्शन सेन्टर, अजमेर
पुष्कर व रूपनगढ मोर्चरी निर्माण
गगवाना सामु.स्वा.केन्द्र निर्माण
पीसांगन सामु.स्वा.केन्द्र मे मेनीफोल्ड, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट
पुष्कर सामु.स्वा.केन्द्र में मेनीफोल्ड, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट, एचटी मीटर कक्ष
स्वा.केन्द्र भदूण, गुढा, उंटडा, मदारपुरा, लाडपुरा, डु.खुर्द, कंवलाई, खोरी, तबीजी, कायड, खाजपुरा, होशियारा, बडगांव, मानपुरा ढाणी, कानस ढाणी, झाग, नोसल, रोडावास, सींगला, देदुला बाडिया, मजीतिया, बलवंता, हाशियावास, खोडा, पदमपुरा, सराणा, हटूण्डी, नरवर भवन निर्माण
स्वा.केन्द्र भदूण, डूमाडा, गोडियावास, रसूलपुरा का नवीनीकरण, मरम्मत, रंगरोशन क्वार्टर निर्माण

नवीन चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र कराये स्वीकृत व क्रमोन्नत
पुष्कर विधानसभा क्षेत्रवासियों को ग्रामस्तर पर ही चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम गेगल को उपस्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, भदूण को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, ग्राम काठोदा, आखरी, बांसेली और मायापुर में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा सेंदरिया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योग एवं चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र स्वीकृत करा कर ग्राम स्तर पर चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here