पवित्र सरोवर की मछलियों के लिए वरदान साबित हुई बरसात

0
- Advertisement -

पुष्कर की निचली बस्तियां हुई जलमग्न हालात हुए खराब
सावित्री मार्ग, परिक्रमा मार्ग, माली महल्ला
गुरुद्वारे के सामने,, कई घंटे तक पानी भरा रहा

पुष्कर । दिनेश पाराशर वरिष्ठ संवाददाता पुष्कर में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर हुई ।शुक्रवार को हुई बारिश और ठंडी हवाओं के चलते पुष्कर के तापमान में गिरावट आई और ठंडी हवाओं बारिश के चलते लोगो को जहा गर्मी से राहत मिली तो वही गत दो दिनों से इंद्रदेवता के मेहरबान होने से पवित्र सरोवर में दो फुट से अधिक पानी की आवक हुई। पानीके साथ भारी मात्रा में कचरा और जल कुंभी भी आई । कलेक्टर के आदेश से सिविल डिफेंस ने सफाई का कर्य
किया एवम मृत मछलियों को निकलते रहे।
जिला कलेक्टर ने गुरुवार को पुष्कर का दौरा किया था और कई दिशा निर्देश भी दए थे।
बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए तो वही पवित्र सरोवर में पल रही मछलीयो.के लिए वरदान साबित हुई हालांकि दिनभर रुक रुक कर हुई बरसात से पवित्र सरोवर में पानी की आवक दो फुट ही हुई । पुष्कर में गुरुवार से रुक रुक कर बरसात का दौर जारी होने से पुष्कर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई । घरों में पानी भरने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया लोग घरों में कैद हो गए एक बार फिर परिक्रमा मार्ग, गुरुद्वारे के बाहर वराह घाट चौक पुराने रंगजी मंदिर माली मोहल्ले में पानी भरने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीवरेज लाइने भी ओवर फ्लो हो गई निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हो गए तो वही शुक्रवार को सुबह से शाम तक बरसात का दौर लगातार जारी रहा।सबसे ज्यादा विकट स्थिति परिक्रमा मार्ग माली मोहल्ले की हो रखी हे।जहा पानी भर जाने से लोगो का निकलना मुश्किल हो गया। कावड़ यात्रियों को पानी में से गुजरना पड़ा। इसके पूर्व जो बारिश हुई उससे तो सावित्री मार्ग पर पानी नहीं भरा लेकिन आज जो बारिश हुई उसे सावित्री मार्ग पर भी कई घंटे तक पानी भरा रहा हालांकि बाद में पानी खाली हो गया।
फोटो पुष्कर सरोवर में दो फीट पानी की आवक

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here