पति कम पढ़ा लिखा था, पत्नी ने सेलफोस खिलाकर की हत्या

0
- Advertisement -

बीए की पढ़ाई कर रही थी पत्नी नौकरी वाले करती नाता विवाह

भीलवाड़ा (विशेष संवाददाता लोक टुडे न्यूज़) पति आईएएस, आईपीएस ,मंत्री मुख्यमंत्री भी होगा और यदि उसकी पत्नी अनपढ़ भी होगी, तो वह उसे बहुत प्यार से रखता है । लेकिन यदि पति कम पढ़ा लिखा होता है ,तो आजकल की लड़कियां उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है । खास तौर पर जब लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है। जब लड़का लड़की दोनों पढ़ाई कर रहे होते हैं ,किन्ही कारणों से लड़के की पढ़ाई छूट जाती है और लड़की यदि पढ़ाई करती रहती है तब वह अपने आप को बहुत सहज महसूस करती है और कई बार अपने से कम पढ़े लिखे पति के साथ रहने से इनकार कर देती है या मन कर देती है इस तरह के मामले बहुत देखे जाते हैं लेकिन कई बार यह नाराजगी इतनी बढ़ जाती है कि या तो पति-पत्नी अलग हो जाते हैं या फिर नाता प्रथा के तहत दूसरे स्थान पर विवाह कर लिया जाता है लेकिन भीलवाड़ा में एक विवाहिता ने दूसरे पढ़े लिखे नौकरी वाले लड़के से शादी के चक्कर में अपने कम पढ़े लिखे पति को सेलफोस देकर मार दिया। क्या है पूरा मामला – पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और जब शादी के बंधन में बधते हैं तो अग्नि की साक्षी में सात वचनों के सात फेरे व प्रण लिए जाते हैं। मगर वर्तमान दौर में पति-पत्नी के रिश्तों में ही दरारें आने लग गई है । भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक कलयुगी पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्यारी पत्नी गिरफ्तार

जहां भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने कहा कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने 15 जून को रिपोर्ट दी जिसमें लिखा की 3 जून को रात 9:30 बजे मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने जहरीली (सेलफास) की गोलियां खिला दी। इससे मदन की तबीयत खराब होने से पहले उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद मदन की उदयपुर में इलाज के दौरान 6 जून को मृत्यु हो गई । इस मामले में मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान किया तो अनुसंधान के दौरान सामने बहुत रोचक तथ्य सामने आए।

मदन गाडरी और वंदना उर्फ टीना का विवाह आटा-साटा प्रथा में हुआ

मदन गाडरी व उसकी पत्नी वंदना उर्फ टीना का विवाह आटा-साटा प्रथा के तहत हुआ था। वंदना (टीना) ने बी ए की पढ़ाई कर रही थी । जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था ।इस कारण टीना मदन को पसंद नहीं करती थी। वही टीना आटा- साटा के तहत अपने छोटे भाई का रिश्ता यथावत रखना चाहती थी व स्वयं अन्यत्र नाता विवाह करना चाहती थी ।इसीलिए अपने पति मदन गाडरी को जहरीली सल्फास की गोलियां खिलाकर हत्या की है ।इस मामले में मदन गाडरी की पत्नी टीना को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here