नावां को मिली सौगाते ,मंत्री विजय सिंह चौधरी का जनता ने जताया आभार

0
54
- Advertisement -


नावां सिटी। मनीष पारीक सीनियर रिपोर्टर राजस्थान सरकार के बजट 2024-25 में नावां विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातें,राजकिया जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में कॉर्डिक यूनिट तथा SRG हॉस्पिटल,भांवता में 132 KV GSS, कुचामन सिटी में पांचवा रोड़ पर 132 KV GSS, शिवदानपुरा में नवीन पशु चिकित्सालय,नावां में विद्युत विभाग का XEN कार्यालय,कोटपूतली- किशनगढ़ एक्सप्रेस वे, फलौदी-जयपुर एक्सप्रेस वे,दूदू-सांभर-भाटीपुरा हाइवे,मारोठ में विद्युत विभाग का AEN कार्यालय, विभिन्न सड़कों का निर्माण 5 करोड़ रुपयों की राशि से,आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत,राजकीय जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति,खोरंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्र, विधानसभा क्षेत्र में 20 नलकूप व 10 ट्यूबवेल, 5 करोड़ रुपये नावां शहर की विभिन्न सड़के 10 किलोमीटर तक का बजट स्वीकृत किया गया। नावां विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी का धन्यवाद करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here