
कठूमर अलवर ।(इकलेश शर्मा रिपोर्ट सीनियर रिपोर्टर अलवर के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत लक्ष्मणगढ़ रोड पर श्याम गंगा के पास में तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार रेलवे पुलिस ASI राजकुमार मीणा निवासी भनोखर की मौत हो गई। बाइक पर सवार दो छोटे बच्चे गंभीर घायल हो गए। एएसआई का बेटा अधिक गंभीर है। जिसे अलवर से जयपुर रैफर कर दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ASI राजकुमार पुत्र रामेश्वर मीणा की दिल्ली में आरपीएफ में पोस्टेड था। वह गुरुवार दोपहर बाद गांव से अलवर के लिए निकला था। साथ में खुद के छोटा बेटा व भाई की बेटी को लेकर आ रहा था। पत्नी को बस में बैठा दिया था। अलवर शहर में किराए पर रहते हैं। लेकिन मालाखेड़ा में लक्ष्मणगढ़ रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बेटा गंभीर घायल है। जिसे जयपुर रैफर कर दिया। भाई प्रकाश की बेटी भी गंभीर घायल है। जिसका अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
