– लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर। ( कौशल जैन) देश के उत्तरी इलाके ओर खास कर राजस्थान पर मेहरबान मानसून अब राहत के बजाए आफत की बारिश का सबब बन रहा है।आज सुबह से अजमेर के शहरी क्षेत्र में सक्रिय मानसून के बादलों से हुई भारी बारिश ने शहर की दशा का हाल बेहाल कर दिया।
अजमेर शहर के हालात आज तेज बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिए। सुबह से ही शहरी क्षेत्र में शुरू हुई वर्षा का दौरा दोपहर बाद भी जारी रहने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। भारी बारिश के कारण शहर के दरिया बन गई तो वहीं निचली बस्तियों के मकान जलमग्न हो गए।भारी बारिश के चलते लोग जहां अपने घरों में कैद होने पर मजबूर रहे तो वही आना सागर एस्केप चैनल के आसपास बसी घनी रिहायासी निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हुए।लगातार 2 घंटे हुई बारिश के से एक बारगी शहर में बाढ़ कैसे हालात पैदा हो गए।
कमोबेश आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र में वर्षा जल लोगों के लिए आफत का सबक बन गया।इस दौरान अनेक स्थानों पर पेड़ जमीदोज हो गए तो वही खंबे गिरने के कारण विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई। सड़कों पर खड़े वाहन पानी भरने के कारण खराब हो गए।