ट्रेन बचने के लिए दम्पति पुल से खांई में कूदे, हालत गंभीर

0
- Advertisement -

राजसमंद।( गौतम शर्मा ब्यूरो चीफ ) कभी-कभी थोड़ी सी लापरवाही और जल्दबाजी जानलेवा साबित हो सकती है ताजा मामला राजसमंद का है जाऊंगा मेवाड़ मारवाड़ की सीमा पर बने सुराम्य स्थल गोरमघाट पर एक रोमांचक नज़ारा देखने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मौक़े पर मौजूद कुछ लोगो ने इस घटना का लाइव विडियो भी बना दिया और सोशियाल मीडिया मे वायरल भी हो रहा है। कामलीघाट से फुलाद के बीच रेल आने से ट्रेक पर खड़े दम्पति मे घबराहट मे गहरी खाई मे छलांग लगा दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों का देवगढ अस्पताल मे उपचार जारी है।

पुल से चलांग लगाने के बाद अस्पताल में घायल अवस्था में

दरसल रेल्वे मे निर्माण कार्य के दौरान आज रेलवे लाइन पर गोरम घाट पर बने 102 नंबर पुल से दंपति ने छलांग लगा दी। जबकी पाइलेट द्वारा बार बार सिटी लगाकर चेतावनी भी दी गई थी ।यहां तक ट्रेन को पायलेट द्वारा रोक भी दिया गया। किन्तु मौत को सामने आता देख दम्पति के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने घबराहट मे पुल से छलांग लगा दी। इस घटना के बाद गम्भीर घायल दंपति को ट्रेन में मौजूद पैसेंजरों ने खाई से बाहर निकालकर कामलीघाट से फुलाद की तरफ जा रही ट्रेन मे नजदीक चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ज़हां फिलहाल दोनों का गंभीर हालत मे इलाज जारी है। इस घटना का लाइव विडिओ भी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here