जयपुर। जेके फाउण्डेशन की ओर से संस्था अध्यक्ष विनोद टाटीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेषन, निः शुल्क चश्मा वितरण शिविर द्रोण विद्यापीठ स्कूल, कल्याण नगर, पानी की टंकी के सामने, रामपुरा रोड़, सांगानेर, जयपुर में आयोजन किया। शिविर के मुख्य अथिति उमेश मिश्र, पुलिस महानिदेशक राजस्थान, अध्यक्षता डॉ. बी.एल. जाटावत IAS (R.) पूर्व अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, विशिष्ट अथिति डॉ. ओम प्रकाश बैरवा IAS निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान, अनिल गोठवाल पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक, हरिशंकर IPS सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर, डॉ. सुनील गोठवाल सहायक आचार्य एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर, मोहन जेवरिया, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल थे।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द, वी.डी. बैरवा, छोटूराम गुर्जर, एडवोकेट अशोक यादव, सुरेश कुमार बैरवा, कृष्ण कुमार भारद्वाज, सीताराम मीणा, एडवोकेट खेमचन्द शर्मा, रोशन लाल सुरेन्द्र वर्मा, दिलीप सिह, दीपक, पंकज, गोविन्द, कमलेश, पवन, सचिन, लोकेश, कन्हैया लाल, भंवर लाल, गोपाल चौधरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 217 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 156 लोगो को निःशुल्क चश्मा , 25 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया, रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।