Home latest खिलाड़ी लाल बैरवा ने किया निर्देशिका का विमोचन

खिलाड़ी लाल बैरवा ने किया निर्देशिका का विमोचन

0

जयपुर। प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था राजस्थान की ओर से बैरवा समाज की द्वितीय परिचय निर्देशिका महानगर जयपुर का प्रकाशन हेतु जयपुर के सभी 250 वार्डो के प्रत्येक परिवार का पारिवारिक विवरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा द्वारा योजना भवन, जयपुर में किया गया।

संस्था के अध्यक्ष महेश धावनियां ने बताया कि इस निर्देशिका में प्रत्येक परिवार का गोत्रों सहित पारिवारिक सम्पूर्ण विवरण एवं समाज के आजादी के बाद से अब तक के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, प्रसिद्ध साधु-संतों, वरिष्ठ समाज सेवियों का विवरण प्रकाशित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी महेश धावनिया, राजेश कुमार शास्त्री, एडवोकेट कविराज रामलाल बैरवा, हर्ष बैरवा, भरतलाल बैरवा अनिल बैरवा, सुभाष बैरवा, राकेश धवन एडवोकेट, सीताराम बैरवा, भवानी बैरवा, प्रहलाद जारवाल, पं. लक्ष्मीचन्द, पवन खरेडा एडवोकेट एवं शंकर लाल धवन इत्यादि उपस्थित रहे।

Previous articleसमर्पण आश्रय केयर भवन का शिलान्यास
Next articleजेके फाउंडेशन की ओर से 217 यूनिट ब्लड डोनेट
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version