बॉर्डर सुरक्षा से लेकर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने पर रहेगा फोकस!
नो टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली। महेश सैनी जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में राजन दुष्यन्त ने गुरुवार को पहले नवरात्रे के मौके पर पदभार ग्रहण किया। उनके कार्यालय पहुँचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोटपूतली एएसपी नेम सिंह, नीमराना एएसपी शालिनी राज, सर्किल के सभी सीओ और एसएचओ मौजूद रहे, जिन्होंने एसपी दुष्यन्त का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए एसपी दुष्यन्त ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिला हरियाणा और दिल्ली की सीमा से सटा हुआ है जिससे इस क्षेत्र में बाहरी अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी ताकि बाहरी अपराधी वारदातों को अंजाम देकर फरार न हो सकें।
महिला अपराधों को लेकर एसपी दुष्यन्त ने कहा कि राज्य सरकार महिला अत्याचारों को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है और पुलिस की भी यह प्राथमिकता है कि महिलाओं के खिलाफ किसी प्रकार का अत्याचार न हो। इसके लिए पुलिस पूरी तरह सजग और तत्पर है।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हथियारों को बढ़ावा देने और क्षेत्र में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए भी कड़ी निगरानी का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि मुखबिरों और पुलिस टीमों के माध्यम से अवैध हथियारों की जानकारी एकत्रित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।