
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए लोकसभा चुनाव के चुनाव परिणाम में नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर आजाद ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराया। आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी से भी गठबंधन करने का पूरा प्रयास किया था लेकिन किसी ने भी उन्हें इस लाइक नहीं समझा था कि चंद्रशेखर आजाद से गठबंधन किया जाए ।भाजपा नेताओं ने थे तो यहां तक कह दिया था चंद्रशेखर आजाद विधायक और सांसद तो दूर की बात है ,प्रधान का चुनाव भी नहीं जीत सकता है। लेकिन नगीना लोकसभा इलाके के लोगों ने इन तमाम राजनीतिक पार्टियों को ना करते हुए आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर को एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीताकर लोकसभा भेज दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर पहले दिन से ही नगीना लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद को वोट देने का मन बना लिया था। लोगों का कहना था कि हमने बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा के उम्मीदवारों को वोट देकर देख लिया, अब हमें एक संघर्षशील युवा को वोट देना है और इसीलिए चंद्रशेखर आजाद के साथ है। चंद्रशेखर आजाद को यहां बहुजन समाज के साथ-साथ सभी जातियों धर्म के लोगों का खुलकर साथ मिला। यही कारण है कि उन्होंने अपनी पार्टी का पहला खाता खुला ।विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली थी लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्होंने खुद चुनाव जीत कर अपने आप को स्थापित कर लिया है।