भिवाड़ी। (राजेश शर्मा सीनियर रिपोर्टर) भिवाड़ी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भिवाड़ी की गज्जू गैंग के एक हज़ार रुपये के इनामी बदमाश सुखवीर उर्फ़ सुक्कू को गिरफ्तार कर लिया है। भिवाड़ी के सूरज सिनेमा पर दो साल पहले रंगदारी के लिए अपहरण के मामले मे फरार चल रहा था।
सुखबीर उर्फ सुक्कू गिरफ्तार
भिवाड़ी पुलिस बदमाश को शनिवार देर शाम उसके हरियाणा मे स्थित गाँव बिस्सर अकबरपुर से गिरफ्तार कर लेकर आई है। पुलिस थाना भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस्माइल ने मामला दर्ज करवाया था कि 27 सितम्बर 2022 को उसके बेटे वाहिद के फोन पर कॉल आया कि नीचे आ जाओ कुछ बात करनी है। वाहिद नीचे गया तो वो लोग हथियार लेकर खड़े थे। वो लोग हथियार के बल पर डरा कर मेरे बेटे को आगे ले गये। और कहा कि मै जीतू खुर्रमपुर हुँ। गज्जू से बात कर ले फिर गज्जू से बात की गज्जू ने कहा कि ये मेरे आदमी है। इन्हे पैसे दे दो। उन लोगों ने उसके बेटे वाहिद से बात कराई। और दो लाख रुपये देने को कहा। उस समय घर मे एक लाख रुपये ही थे तो डर की वजह से उन्होंने दे दिये। फिर एक दिन सोयब घटाल के फोन से कॉन्फ्रेंस से बात कराई।और कहा कि 70 हज़ार रुपये देने पड़ेंगे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों की तलाश शुरु की गई। इस मामले मे फरार आरोपी सुखवीर उर्फ़ सुक्कू पुत्र राम प्रसाद गुर्जर निवासी बिस्सर अकबरपुर तावडु नूह मेवात हरियाणा को मुखबीर से सूचना मिली कि सुखवीर उर्फ़ सुक्कू अपने गाँव बिस्सर अकबरपुर आया हुआ है। जिस पर जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी, क्यू आर टी टीम व भिवाड़ी थाने से राम सिंह ए एस आई के साथ टीम रवाना होकर बिस्सर अकबरपुर पहुंची । आरोपी सुखवीर उर्फ़ सुक्कू को गिरफ्तार कर भिवाड़ी थाने लेकर आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। और इस मामले मे अभी फरार अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
खैरथल जिला के भिवाड़ी से राजेश शर्मा की रिपोर्ट 8619279060