खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर मैं भिड़ंत

0
- Advertisement -


फुलेरा । (हेमन्त शर्मा संवाददाता )-खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर में निकटवर्ती जोबनेर थाना इलाके के आसलपुर मोड पर बीती रात अलसुबह भिड़ंत हो गई। ट्रेलर और बस की भिड़ंत के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना के बाद आसपास के इलाकों के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। वहीं घटना की सूचना के बाद जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल बगरू और राजकीय अस्पताल जोबनेर में भर्ती करवाया। जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है। वही एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर और बस क्षतिग्रस्त हो गई। वही जोबनेर थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि खाटू श्याम जी से दर्शन कर श्रद्धालु चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे। बस में 50 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।

आसलपुर मोड पर पहुंचने के बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर घायलों का उपचार जारी है। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। क्रेन की सहायता से ट्रेलर और बस को साइड में करवा कर यातायात सुचारू करवाया गया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here