- Advertisement -
समदड़ी ,बालोतरा । (प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता )खबर समदड़ी इलाके के खरंटिया मठ के मठाधीश महंत किशन भारती ब्रह्मलिन हो गए । खरंटिया मठ को 84 गांव के लोगों में बड़ी गहरी आस्था है ।आसपास के कई गांव और दूरदराज से लोग यहां पर आते हैं। मठ खंरटिया के प्रति आसपास के इलाकों में लोगों में बड़ी श्रद्धा है ,खरंटिया मठ के प्रति। मठ के मठाधीश महंत किशन भारती के ब्रह्मलीन होने पर खरंटिया गांव सहित पूरे क्षेत्र में छाई शोक कि लहर, कल देर शाम को हुए थे मठाधिस ब्रह्मलीन । आज शाम 4 बजे तक दर्शन लाभ के बाद शाम को 5:00 बजे 5 बजे साधु समाज के रीति रिवाज से दी जाएगी महाराज जी को समाधि। सबसे खास बात है कि महंत ने अपने जीवित रहते हुए ही ग्रामीणों की मौजूदगी में निरंजन भारती को मठ का नया मठाधीश नियुक्त किया था।
- Advertisement -