खरंटिया मठ के गादीपति श्री श्री 1008 श्री किशन भारती जी महाराज की अंतिम विदाई में उमड़े श्रद्धालु

0
- Advertisement -

समदड़ी ,बालोतरा। (प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता) समदड़ी कस्बे के खरंटिया मठ के एकादशी श्री श्री 1008 श्री किशन भारती जी महाराज के ब्रह्मलोक होने पर कस्बे सहित आसपास के तमाम गांव से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी ।

महिलाएं महाराज की बैकुंठ के आगे वारने उतारती

वैकुंती के आगे आगे भक्तगण
बैकुंठ अंतिम विदाई समाधि स्थल तक ले जाते भक्ति गाना

वहीं 84 गांव का मठ खरंटिया के गादीपति श्री श्री 1008 किशन भारती जी महाराज के देवलोक गमन पर बड़े-बड़े संत महात्मा एवं मठाधीशो का आगमन रहा । वहीं देवलोक गमन हुए श्री श्री 1008 किशन भारती जी महाराज का पार्थिक शरीर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर विराजमान किया गया, जिससे श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए महाराज जी के दर्शन किए ।

उसके बाद महाराज जी की बैकुंटी को ढोल ढमाकों के साथ एवं गांजे बाजे के साथ नाचते गाते ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाते हुए एवं बैकुंटी को मंदिर परिसर में ले जाया गया ।वहीं बैकुंटी आगे चल रही जोत एवं महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बैकुंटी के आगे महिलाओं ने राजस्थान की परंपरा के अनुसार वारने उतारे । उसके बाद श्री श्री 1008 किशन भारती जी महाराज के शिष्य निरंजन भारतीय महाराज के सानिध्य में संत महात्माओं ओर आस पास से आए मठ के मठाधीशों की मौजूदगी में महाराज जी को समाधि दी गई । समाधि के बाद पंडाल में भजन कीर्तन में भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here