समाज में विशिष्ट स्थान बनाने वालों को किया सम्मानित
पूर्व विधायक निर्मल कुमावत रहे मुख्य अतिथि
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता ) कस्बे में नगर पालिका के सामने गली में कुमावत समाज भवन में तहसील स्तरीय कुमावत समाज सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह में 211 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कुमावत समाज सेवा समिति अध्यक्ष घनश्याम कुमावत एवं अन्य समाज के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफ बंधवाकर स्वागत किया। अध्यक्ष घनश्याम जेठीवाल ने बताया कि समारोह में कक्षा 10वीं के 85 विद्यार्थियों, कक्षा 12वीं के 48 एवं 24 खिलाड़ियों सहित 54 भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
समिति के महामंत्री श्रवण कुमार बेडवाल एवं मदनलाल बड़ीवाल ने बताया कि इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक नवरतन राजोरिया, भाजपा उपाध्यक्ष शिवजीराम कुमावत, दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, प्रेमचंद कुमावत, पूर्व प्रधान कैलाशचंद कुमावत, नवरंग सहाय, डॉक्टर अनिता कुमावत, कंचन कुमावत, भंवरलाल बेडवाल, संतोष कुमावत, कंचन कुमावत, कमल कुमावत एसएचओ,डॉक्टर अजय कुमावत, 10वीं कक्षा के छात्र आर्यन कुमावत एवं 12वीं कक्षा की प्रज्ञा कुमावत को सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रभुदयाल कुमावत एवं मदनलाल बड़ीवाल ने किया। इस अवसर मोहनलाल किरोड़ीवाल, लालासर सरपंच छोटूराम मारवाल, तेजस स्कूल के निदेशक गोविंदराम कुमावत, रामनारायण कुमावत, मालीराम कुमावत, रामगोपाल बासनीवाल,श्रवण कुमार बेडवाल, बनवारी लाल, महेंद्र कुमार, भंवरलाल, रामरतन कुमावत, राकेश कुमावत एवं रामकिशन सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।