Home rajasthan कीचड़ में चलने को मजबूर हैं ग्रामीण

कीचड़ में चलने को मजबूर हैं ग्रामीण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। ( विरमदेव। जिले के किटनोद के गौगाजी का चौक में कच्चे रास्ते बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गए हैं। मोहल्लावासी कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं। लोग अपने घरों तक वाहनों को नहीं ले जा पा रहे हैं। जलभराव से कीचड़ के रास्ते में मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं।

कई मोहल्लावासियों को कच्ची गलियों से निजात नहीं मिल पा रही है। गलियों में गर्मी व सर्दी के मौसम में नालियों का पानी रास्ते में जमा बना रहता है। गर्मी व सर्दी के मौसम में तो लोग अपनी सुविधा अनुसार निकल जाते हैं, पर बारिश के मौसम में जलभराव से कीचड़ की समस्या हो जाती है। इससे कई गलियों से वाहनों को निकलना तो दूर पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ऐसी ही स्थिती बालोतरा सिवाना मुख्य सड़क की बनी हुई है। यहां पर रास्ते में सड़क पर जल निकासी व नाली का अभाव है। इससे यहां पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नालियों व बारिश का पानी रास्ते में ही जमा हो रहा है। भारी वाहन ट्रैक्टरों की निकासी से रास्ता दलदल में बदल गया है। अब यहां से निकलने में मोहल्लावासियों को परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि रास्ते से जूता पहनकर निकलने पर कीचड़ से गंदे हो रहे हैं। दलदल के कारण लोग अपने घरों तक बाइक नहीं ले जा पा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर ही किसी अन्य लोगों के घरों पर रखना पड़ रही है। मोहल्लवासियों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक निराकरण नहीं हो सका है।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version