Home latest किसान ने की आत्महत्या

किसान ने की आत्महत्या

0

अजीतगढ़। इलाके के रायपुर जागीर गांव में एक किसान ने मानसिक अवसाद के चलते हुए हुए पेड़ से लटक कर जान दे दी। मृतकों के परिजनों ने उनके समधी सहित दो जनों का किसान को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस के अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया तब जाकर परिजनों ने मृतक का शव लिया। परिजनों ने रिश्तेदार मानसिंह और अन्य युवक योगेश पर नंछूराम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि अलवर निवासी रिश्तेदार मानसिंह ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नंछूराम के नाम से योगेश को नौकरी लगाने के नाम पर रुपए हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने पर योगेश ने मानसिंह और नंछूराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया इससे नंछूराम अवसाद में था । परिजनों ने मानसिंह और योगेश पर नंछूराम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर नंछूराम ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Previous articleसवारियों से भरी बस को चुरा ले गया
Next articleजयपुर एयरपोर्ट आईएसओ सर्टिफिकेट से सम्मानित
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version