अजीतगढ़। इलाके के रायपुर जागीर गांव में एक किसान ने मानसिक अवसाद के चलते हुए हुए पेड़ से लटक कर जान दे दी। मृतकों के परिजनों ने उनके समधी सहित दो जनों का किसान को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस के अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया तब जाकर परिजनों ने मृतक का शव लिया। परिजनों ने रिश्तेदार मानसिंह और अन्य युवक योगेश पर नंछूराम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि अलवर निवासी रिश्तेदार मानसिंह ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नंछूराम के नाम से योगेश को नौकरी लगाने के नाम पर रुपए हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने पर योगेश ने मानसिंह और नंछूराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया इससे नंछूराम अवसाद में था । परिजनों ने मानसिंह और योगेश पर नंछूराम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर नंछूराम ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।