शहर अध्यक्ष आर आर तिवाडी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया
जयपुर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन मनाया । संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि बैठक कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में माफियाओ द्वारा अवैध खनन पर रोक, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचार के मामले, युवाओं के लिए रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, पेट्रोल डीजल की कीमते पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने, बिजली-पानी के संकट तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
इंदिरा रसोई (अन्नपूर्णा रसोई) में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया साथ ही जिला कांग्रेस के पदाधिकारियो ने भी भोजन लेकर गुणवत्ता की जांच की।
उक्त कार्यक्रम में जयपुर शहर अध्यक्ष श्री आर आर तिवाडी विधायक अमीन कागज़ी पूर्व विधायक गंगा देवी विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज जिला संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू मोहम्मद सलीम मदन सोलंकी हरेंद्र सिंह जादौन जावेद सेठी राजीव चौधरी कैलाश खारड़ा शैलेश भार्गव बद्रीनारायण रामावतार मोगरा कुमावत भरत कुमार दिनेश गुप्ता मुस्तफा आलम प्रकाश कानूनगो राजकुमार शर्मा रतन सैनी रमेश कुमावत राजेश कुमावत वसीम खान मोहम्मद शाकिर शरीफ खान आशा सिंघाडीया नवल किशोर घनवाड़िया सुभाष शर्मा सहित जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्ड़ल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, चारों अग्रिम संग़ठन सेवादल , महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एवं एनएसयूआई छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।