कंवरियाट में युवा ,ग्रामीणों ने पौधारोपण किया

0
- Advertisement -

पादूकलां। नागौर) राकेश रिपोर्टर समीपवर्ती ग्राम कंवरियाट में युवा ग्रामीण ने पौधारोपण किया। मानसून सीजन के इन दोनों में गांव को हरा भरा रखने के उद्देश्य से पौधरोपण किया जा रहा है जिसके तहत युवाओं ने गांव के प्रमुख स्थलों पर लगाए। युवा व ग्रामीण ने अब तक 130 से अधिक पौधे लगाने के साथ टैंकर से इनमें पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। सभी प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं मेड़ता ग्रामीण खंड पर्यावरण संयोजक त्रिलोक चंद उपाध्याय ने बताया कि कंवरियाट में युवाओं ने बारिश के मौसम में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत जेसीबी की मदद से गहरे गडढ खुदवाकर युवा को पौध रोपण का कार्य कर रहे हैं। गांव के पर्यावरण प्रेमी रुपाराम पुत्र सुखदेव राम,गिरधारी राम, कुर्बान अली, रुस्तम खान,जितू,ओमाराम, रामस्वरूप आंकोदिया, रामनारायण जगदीश पंचारिया, जोगाराम, रामस्वरूप पठान, ओमाराम कुडीया सहित युवाओं ने पौधे लगाएं। रुपाराम पुत्र सुखदेव राम ने कहा कि गौशाला शमशान भूमि सरकारी विद्यालय को सार्वजनिक जगह पर अनेक पौधे लगाये है। पेड़ पौधे मूर्ति का श्रृंगार है पेड़ पौधे और पर्यावरण का संकल्प दिलाया पर्यावरण संतुलन के लिए एवं हरियाली के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने जरूरत है और सभी से अपील की अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए अपने घर आंगन खेत सर्वजनि स्थान पर पौधरोपण कर उनकी देखरेख स्वयं करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here