रोगी और अभिभावकों से मित्रवत व्यवहार करने की दी सलाह
भरतपुर – राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता एस बी के स्कूल के सामने आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित सिटी अस्पताल के नाम से मशहूर राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण ए डी एम सिटी श्वेता यादव द्वारा किया गया।
निरीक्षण के अवसर पर उन्होंने रोगियों से मुलाकात कर चिकित्सालय में संचालित सेवा प्रकल्पों के माध्यम से चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर चिकित्सालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों को चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनको सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं व्यवहारिक कुशलता का परिचय देते हुए रोगी और अभिभावकों से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपाधीक्षक एवं संभागीय समन्वयक डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित ने बताया कि औचक निरीक्षण के लिए आईं ए डी एम सिटी श्वेता यादव चिकित्सालय में संचालित ओ पी डी एवं आई पी डी, पंचकर्म, योग प्राकृतिक, अर्श भगंदर फिस्टूला एवं अन्य शल्यक्रिया से ठीक होने वाले सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर रोगियों के हाल-चाल जाने एवं और अधिक सेवाओं के विस्तार का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
—————————————————————-