एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से युवक की तबीयत खराब, स्वास्थ्य विभाग ने की करवाई करवा

0
41
- Advertisement -

हनुमानगढ़ जसविंदर सिंह सीनियर के ब्यूरो चीफ एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से युवक की तबीयत खराब होने के मामले में सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा जंक्शन स्थित रिद्धेश्वर स्वीट्स की औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कार्यवाही में रिद्धेश्वर स्वीट्स पर अवधिपास (एक्सपायरी) खाद्य सामग्री की जखीरा मिला। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व टाउन की एक दुकान से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से एक 17 वर्षीय युवक दो दिन से अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विभाग को कण्ट्रोल रूम में मिली एक सूचना के आधार पर एवं विभागीय जांच में पता चला कि यह कोल्ड ड्रिंक रिद्धेश्वर स्वीट्स से सप्लाई की गई है। ऐसे में आज दोपहर जंक्शन स्थित रिद्धेश्वर स्वीट्स पर औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री के निरीक्षण में पता लगा कि यहां पर अधिक सामग्री एक्यपायरी पड़ी है। ऐसे में विभाग के चिकित्साकर्मियों द्वारा दुकान से एक्यपायरी सामग्री ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह एक्सपायरी खाद्य सामग्री मिली

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जांच में थम्स-अप कोल्ड ड्रिंक की 199 बड़ी बोतलें, बच्चों के खाने के 15 पैकेट किंडर ज्वाय, दो पैकेट नूडल्स, 40 पाउच पनीर मसाला, 15 बोतल पानी, 4 पैकेट सौंफ पाउडर, 700 ग्राम एसबीसी, कोक 18 बोतल, ट्रोपिकाना 3 पैकेट, कैम्पा क्रिकेट 31 बाटल, पेप्सी 74 बोतल, रियल ज्यूस 13 बाटल, मिरिण्डा 11 बोतल, मस्टड आयल, 1 बोतल, मिक्स ब्राण्ड 14 बाटल , पारले-जी बिस्किट 24 पैकेट, 20-20 बिस्किट 11 पैकेट, गुड-डे बिस्किट 1 पैकेट, न्यूट्री कंच बिस्किट 1 पैकेट, मोम्स मैजिक बिस्किट 1 पैकेट, डाइजेस्टिव 1 किलो, बीकाजी नमकीन मिक्स 9 किलो, बीकाजी चिप्स 50 पैकेट, बालाजी क्रंच 5 पैकेट, सूजी रस्क 2 पैकेट, बीकाजी पानी पूरी 6 पैकेट, पारले मिलानो 14 पैकेट, वेफरर्स 15 पैकेट, बिस्किट पाउच 48 पाउच, कोक 24 बोतल, मिक्स ब्रेण्ड 24 बोतल, साफ्ट वाटर 24 बोतल, स्वीट्स बाक्स 10 किलो एवं मिठाई 10 किलो सामग्री एक्सपायरी मिली।

फेल हो चुका है दूध का सैम्पल

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि फरवरी 2024 में रिद्धेश्वर स्वीट्स से लिया गया दूध का सैम्पल का सैम्पल भी फेल हो चुका है। इस संबंध में विभागीय कार्यवाही जारी है एवं निदेशालय से परमिशन मिलने के बाद रिद्धेश्वर स्वीट्स पर कानूनी कार्यवाही भी शुरु कर दी जावेगी।

जांच परख कर ही खरीदें खाद्य सामग्री

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि किसी भी दुकान से खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी एक्सपायरी अवश्य जांच लें। क्योंकि अधिकतर लोग दुकानदार के विश्वास पर ही सामग्री खरीद लेते हैं। ऐसे में एक्सपायरी सामग्री की जांच परख कर ही बाहर से खाद्य सामग्री खरीदें।

मिलावट एवं अशुद्धता की शिकायत करें

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि गरम मसालों में मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here